ग़ाज़ीपुर 05 अप्रैल 2020-मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्यायन लखनऊ द्वारा बातया किया कि विशेष समूह के अन्तर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए अप्रैल माह में कोविड वैक्सीनेशन कराया जाना है।प्रत्येक जनपद में कोविड टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत् हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण हेतु आमंत्रित तिथि निर्धारित की गयी है।जिसमें दिनांक 08-09अप्रैल, 2021 को पत्रकार एवं मीडिया से सम्बन्धित व्यक्ति एवं खुदरा एवं बड़े दुकानदार, 10 अप्रैल, 2021 को बैंक एवं बीमा कर्मचारी, 12-14 अप्रैल, 2021 को स्कूल एवं कालेज के शिक्षक, 15-16 अप्रैल, 2021 को आटो रिक्शा, बस, टैक्सी ड्राइवर, फेरी वाले एवं निर्माण कर्मचारी, 17-19 अप्रैल, 2021 को अन्य सरकारी अधिकारी/कर्मचारी (फ्रन्ट लाइन वर्कर्स को छोड़कर), दिनांक 20-21 अप्रैल, 2021 को न्यायपालिका कर्मचारी एवं वकील, 22-23 अप्रैल2021 को निजी कार्यालयों के कर्मचारी को कोविड टीकाकरण कराया जायेगा।
