गाजीपुर-पन्द्रह हजार के दो ईनामी लूटेरे पिस्टल और कट्टे के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला के निर्देश में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महमूद अली के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद विश्वनाथ यादव ने थाना क्षेत्र में हुई लगातार लूट व हत्या के प्रयास की घटीत कई घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर पत्रकार वार्ता मे प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार 25 मई को जगदीशपुर नहर के पास एक सहज जन सेवा केंद्र के संचालक से रू०18000/ लैपटॉप ,चेक बुक आदि की लूट की गई थी। दूसरी घटना 24 मई को अनूप वर्मा जिसके सराफा की दुकान बडेसर में थी दुकान से वापस आते समय राजापुर कला गांव के पास लुटेरों ने लूट लिया। तीसरी घटना 13 जून को थाना कासिमाबाद बाजार के सर्राफा दुकानदार संतलाल वर्मा के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। इन तीनों घटनाओं में संलिप्त चार अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने ने डाही पुलिया पर घेरा बन्दी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक यादव उर्फ मंगला पुत्र हरिकिशुन निवासी राजापुर कला थाना कासिमाबाद, निखिल यादव उर्फ शेरा यादव पुत्र गोकुल यादव निवासी परसपुर थाना थाना बडेसर, परमवीर यादव उर्फ सोनू पुत्र मोतीलाल निवासी मरदानपुर थाना कासिमाबाद ,ओम प्रकाश यादव पुत्र शिव धनी यादव निवासी न्यायीपुर थाना बडेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया । अभिषेक व निखिल दोनों15 हजार के के इनामी है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से .32 बोर की पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस तथा 315 का तमंचा 7 जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा ,एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर,सैमसंग का मोबाइल भी बरामद किया गया है।

Leave a Reply