गाजीपुर-सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री राम सिंह ने बताया है कि सड़क सुरक्षा माह दिनांक 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 के दौरान उच्च शिक्षण संस्थानों में मैस्कट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं में जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन, क्विज ,कविता, लेखन, रंगोली मैं मैस्कट डिजाइन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित मैं मैस्कट डिजाइन प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के उच्च एवं उच्चतर शिक्षा के अभ्यर्थियों के मध्य आयोजन कराए जाने हेतु नियम एवं शर्तें निर्धारित कर परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि उच्चतर एवं उच्च विद्यार्थियों के द्वारा डिजाइन किए गए मैस्कट को प्रेषित किए जाने हेतु 29 जनवरी से 14 फरवरी की रात्रि 11:00 बजे तक कार्यालय की ई-मेल पर आमंत्रित किया गया है। इस प्रतियोगिता में उच्च एवं उच्चतर शिक्षा के विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त प्रविष्टियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 20 हजार की धनराशि व प्रमाण पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma