गाजीपुर-परिवारिक कलह से परेशान विवाहित ने किया आत्महत्या

गाजीपुर-नोनहरा थाना क्षेत्र के गठिया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विवाहिता ने अपने घर में पंखे के फंदे से फांसी लगाकर के आत्महत्या कर ली। सूचना पाने के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासिनी 27 वर्षीया अमृता ऋतु राय पत्नी शैलेंद्र राय परिवारिक कला के वजह से परेशान होकर शाम करीब 5.30 बजे पंखे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका भांवरकोल थाना क्षेत्र के सुखडेरा गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी वर्ष 2013 में गठिया गांव निवासी शैलेंद्र राय से हुई थी। उसका ढाई वर्ष का बच्चा भी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के शव को अपनी कस्टडी में ले लिया। पुलिस ने मायके व ससुराल पक्ष के लोगों को बयान भी दर्ज किया। एसओ ने बताया कि इस मामले में अभी उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply