गाजीपुर-परिवारीक कलह की वजह से युवक ने गंगा में छलांग लगाया

गाजीपुर-रजागंज पुलिस चौकी के पास गंगा नदी में आज सुबह एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक ने अपने को खुद जब मरता देखा तो बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर पुल पर खडे लोगों नें किसी तरह ऊपर से रस्सी गिराकर व नाव वालों की मदद से युवक को बचाया गया । जब इस बात की जानकारी रजागंज पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस वालों ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया। पुलिस की पुछताछ में युवक थाना भांवरकोल के ग्राम जगतपुर निवासी अखिलेश यादव आयु 42 वर्ष पुत्र रामवचन यादव निकला। चौकी इंचार्ज रजागंज के अनुसार अनुराग गोस्वामी ने बताया कि युवक ने परिवारिक कलह की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया हैं।दवा कराकर परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया। युवक अब ठीक है।