गाजीपुर- परीक्षा में असफल छात्र नें किया आत्महत्या

गाजीपुर- दिलदारनगर थाना क्षेत्र के देवल गांव के पुरवा ककराही डेरा के पास डाउन रेलवे लाइन पर सुनील चौधरी आयु 19 वर्ष पुत्र रामनिवास चौधरी निवासी खजूरी का शव दो भाग में कटा हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची। शव के थाने पहुंचनें के 4 घंटे के बाद शुनील के परिजन भी थाने पहुंचे ।मृतक के चाचा भीम चौधरी ने थाने में लिखित तहरीर दिया कि शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर शुनील घर वालों से नाराज होकर बगैर किसी को कुछ बताये लापता हो गया था।लापता शुनील की काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। मृतक सुनील के चाचा ने बताया की शुनील इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल होने के बाद से ही मानसिक रूप से तनाव में रहता था इसी बात को लेकर संभवत उसने आत्महत्या कर लिया। इस संदर्भ में उपनिरीक्षक हैदर अली ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।मृतक सुनील चौधरी घर पर ही रह कर पढाई करता था ।