गाजीपुर-पशु चिकित्सालय में वर्षो से बंद ताला

गाजीपुर- पशुपालकों की सुविधा के लिए वर्ष 1971 में मरदह थाना क्षेत्र के सिगेरा गांव में पशु सेवा केंद्र स्थापित किया गया ।यहां सिगेरा ,इंदौरा, तेजपुरा ,डोडसर, कोदई, खजूर गांव आदि सहित करीब एक दर्जन गांव के पशुपालक यहां अपने पशुओं का इलाज कराने के लिए आते थे ।यहां उनको पशुओं की चिकित्सा सुविधा तथा योजनाओं का लाभ मिलता था ।कुछ समय बाद इस केंद्र पर तैनात कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए इसके बाद यहां धीरे धीरे सुविधाओं का अभाव होता गया। वर्तमान में हालत यह है कि इस केंद्र पर ताला लगा दिया गया।

Leave a Reply