गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिलदारनगर थाना पर तैनात उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अभियुक्त गोवंश तस्करी कर बिहार जाने वाला है। उप निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर भरोसा करते हुए अपने हमराही पुलिस बल के साथ ताजपुर कुर्रा पुल पर पहुंच गए और अभियुक्त आनंद यादव पुत्र स्व०सुरेश थादव निवासी दिलदारनगर गांव थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को ताजपुर कुर्रा पुल के पास से 6:00 बजे 6 गोवंश के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चार गाय व दो बछिया बरामद किया गया। जिस के संबंध में थाना दिलदारनगर पर मु.अ.सं.50/21 धारा 3/5 ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त आनंद यादव पुत्र स्वर्गीय सुरेश यादव पर वर्ष 2019 में भी इसी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हो चूका है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल मंगल यादव, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार गौड़, कांस्टेबल सत्येंद्र यादव, कांस्टेबल राकेश पाल ,कांस्टेबल मंगला प्रसाद थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर शामिल थे।
