गाजीपुर-पशु तस्कर फरार,20 बैल बरामद
ग़ाज़ीपुर।गौतस्करी के लिए पुर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, मऊ ,बलिया,चन्दौली सहित गाजीपुर जनपद काफी कुख्यात है। गोतस्करी में तस्करों के साथ पुलिस की भी सहभागिता है ऐसा मै नहीं आम लोग कहते है। आये दिन कहीं ना कहीं गोतस्करी करते हुए तस्करों की गिरफ्तारी इसी बात का संकेत देती है। पुलिस महकमा भी जनता के आँखों मे धूल झोंकने के लिए एकाधा गिरफ्तारी दिखा कर और अखबारों में खबरें छपवाकर जनता के निगाहों में अपने आप को कर्तव्यनिष्ठ साबित करने की कोशिश करता है ऐसा लोगों का मानना है। ऐसी ही एक घटना मरदह थाना क्षेत्र के मटेहू पुलिस चौकी के पास घटित हुई। पुलिस की मौजूदगी को देखकर बैलों से लदी गाड़ी चालक व गौ तस्कर गाड़ी खड़ी कर कूद कर फरार हो गये।जानकारी के अनुसार मटेहू पुलिस चौकी इंचार्ज फूलचन्द पाण्डेय को मुखबीर द्धारा सूचना मिली कि मऊ जनपद कि तरफ से गाजीपुर कि तरफ ट्रक में लादकर गौकशी के लिए बैंल जा रहे है।जिस पर तुरंत चौकी इंचार्ज फूलचन्द पाण्डेय ने कास्टेबल सुबेदार पाण्डेय सहित हमराह के साथ चौकी के सामने बैरेकेटिंग करके शुक्रवार कि देर रात 1:30 बचे संग्दिघ वाहनों की चेकिंग प्रारंभ कर दिया। वाहन चेकिंग करते देख कर मऊ से गाजीपुर कि तरफ आ रहे ट्रक को रूकने का इशारा किया तो स्थिती भांप चालक कुछ दूर पूर्व ही ट्रक को खड़ा कर तस्करों संग फरार हो गया। पुलिस ने खडी ट्रक को जब चेक किया तो उसमें 20 बैल ठुंस-ठुंस कर भरे मिले।