गाजीपुर-पहाड़पुर चट्टी पर बस पल्टी,कई के मरने की आशंका-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर-जिला मुख्यालय से वाराणसी जा रही सवारियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर पहाड़पुर चट्टी के पास पलट गई ।सवारियों से भरी बस पलटने से बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पलटी हुई बस को देख कर लोगों की मदद के लिए आसपास के लोग दौड़े गए लेकिन पलटी हुई बस को उठाने में असमर्थ लोगों ने बस के खिडकियों के सीसे तोड कर निकालने लगे।दुर्घटना की सुचना किसी ने नंदगंज थाने को फोन द्वारा दिया। दुर्घटना की सूचना पर तत्काल नंदगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके की नजाकत को देखते हुए उसने तत्काल जेसीबी और क्रेन की व्यवस्था किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन लोगों के मरने की आशंका है। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस कप्तान गाजीपुर अरविंद चतुर्वेदी भी पहुंच चुके हैं। मृतकों तथा घायलों की संख्या क्या है ? अभी स्पष्ट नहीं है।

Leave a Reply