गाजीपुर-शादियाबाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।शादियाबाद थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने बीते शनिवार को थाने में तहरीर दिया कि वह अपने नाबालिग पुत्री को घर अकेले छोडकर अपने रिस्तेदारी में डाला छट्ठ मनाने गयी थी। घर मे मेरी नाबालिग पुत्री को अकेला पाकर पडोसी नाबालिग किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला जब दुशरे दिन रिस्तेदारी से छट्ठ मना कर जब घर लौटी तो पुत्री ने रो-रो कर उसने दुष्कर्म की घटना से अवगत कराया।जिसके बाद उसने थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस किशोर की तलाश में थी और मंगलवार को उसे पकड़कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.