गाजीपुर-पाँच परिवारिक विवाद सूलझे,हुई विदाई

89

गाज़ीपुर: परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा पुलिस लाइन्स गाज़ीपुर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में कुल 15 परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए।

इनमें संगीता देवी पत्नी अजय कुमार बनवासी निवासी-कन्हौली थाना केराकत जौनपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके चरित्र पर हमेशा शंका करते रहते हैं। इसपर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। जबकि पति उससे दूरी बनाए रहता है। तेतरी देवी पत्नी सोमारू बिंद निवासी- फुल्लनपुर थाना कोतवाली गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके पारिवारिक खर्च को वहन नहीं करते हैं। जिससे वह शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान रहते हैं। इसपर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। पूजा बासफोर पत्नी प्रिंस बसफोर निवासी बहरीपुर थाना सराय लखंसी जिला मऊ की शिकायत थी कि उसके पति और ससुराली पक्ष के लोग उसके साथ हमेशा मारपीट करतेरहतेहै । इसपर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। नजरूननिशा पत्नी अजहर हुसैन निवासी अमदरिया थाना फेफना जिला बलिया की शिकायत थी कि उसके पति उसके न जानकारी में दूसरी शादी कर लिए है। फिर भी वह उनके साथ रहना चाहती है इसपर पति व सास को समझाकर विदाई करवाई गई। आरजू पत्नी नासिर खान निवासी- रुइमंडी थाना कासिमाबाद की शिकायत थी कि उसके पति बिना कारण ही उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। इसपर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। पांच पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं थे पांच पारिवारिक विवाद में जबकि एक पक्ष उपस्थित था। इन सभी प्रकरण के निस्तारण में सोनिया सिंह, सरदार दर्शन सिंह, शिवशंकर तिवारी, सरिता गुप्ता, वीरेन्द्र नाथ राम, आरक्षी आलेश कुमार, महिला आरक्षी सुनीता गिरी, महिला होमगार्ड उर्मीला गिरी, पीआरडी गीता सिंह आदि लोग प्रमुख थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries