गाजीपुर। नगर के विशेश्वरगंज पुलिस चौकी परिसर में स्थित यातायात कार्यालय पर गुरुवार को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर यातायात प्रभारी प्रवीण यादव और अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा 17 महिलाओं को हेलमेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री यादव ने यातायात के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बिना हेलमेट के बाइक न चलाए। वाहन की रफ्तार का ध्यान रखे। मोड़ पर वाहन की रफ्तार धीमी रखे, जिससे कोई दुर्घटना होने से बचा जा सके। महिलाओं को पावर हेल्प लाइन 1090, यूपी 112, हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 आदि नंबरों के संबंध में में जानकारी दिया। यातायात प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर पांच लाख का बीमा भी किया गया। कार्यक्रम में सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला, सदर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, शक्ति मोबाइल प्रभारी रेनू कुमारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
