गाजीपुर-पाक्सो एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार, किशोरी बरामद

731

गाजीपुर- दिलदारनगर थाना पर तैनात उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार द्वारा नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी को आज दिनांक 2 फरवरी 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्वारा भक्सी नहर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मुकदमा संख्या- 42/ 2021 धारा- 363, 366 भारतीय दंड विधान व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त टीपू उर्फ अविनाश राजभर पुत्र मुन्ना राजभर निवासी ग्राम निरहू का पूरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना पर लाने के पश्चात उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा पुलिस ने यह भी बताया कि अपहृत किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल पद्ममदेव पांडे, कांस्टेबल विष्णु कुमार ,महिला आरक्षी शिवानी मिश्रा शामिल थी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries