ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार

गाजीपुर – अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 27.09.2024 को चोचकपुर पेट्रोल पंप के सामने से जो सड़क जमानिया को जाती है उसी सड़क के किनारे तिराहे पर बने यात्री विश्रामालय से थाना करण्डा के मु0अ0सं0 84/24 धारा 137(2), 87, 64(3) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश रोशन उर्फ नीरज कुमार पुत्र सुभाष राम निवसी शादी भादी थाना खानपुर जनपद गीजपुर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
राकेश रोशन उर्फ नीरज कुमार पुत्र सुभाष राम नि0 शादी भादी थाना खानपुर जनपद गीजपुर
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 84/24 धारा 137(2) , 87,64(3) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाला टीम-
1.उ0नि0 बृजेश्वर यादव
2.का0 अहमद खान