गाजीपुर-पिता-पुत्र नें मिलकर किया दादा की हत्या

गाजीपुर-जमानियां कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बरूई निवासी 75 वर्षीय हरिहर तिवारी अपने हाता में जा रहे थे कि तभी उनका पुत्र भीष्म दत्त तिवारी और पोता विद्यासागर उर्फ गणेश तिवारी ने भूत प्रेत और जमीन संबंधी पुराने विवाद को लेकर हरिहर तिवारी पर लाठी डंडे से अचानक हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से हरिहर तिवारी घायल होकर जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद हमलावर पिता- पुत्र दोनों वहां से फरार हो गये। आसपास के लोग बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर जब उसके पास पहुंचे तो बुजुर्ग को गंभीर हालत में लहुलुहान व अचेत हालत में देखकर शोर मचाने लगे।लहुलुहान व अचेत जमीन पर पड़े बुजुर्ग हरिहर तिवारी को लोग उठाकर उनके पुत्र डॉ०भृगुनाथ तिवारी के डिस्पेंसरी पर ले गए। जहां भृगुनाथ तिवारी ने परीक्षण के बाद अपने पिता को मृत घोषित कर दिया और दहाड़ मार कर रोने लगे।उन्होंने बताया कि वे तीन भाई है। जिस में से भीष्म दत्त तिवारी करीब 20 वर्ष पूर्व परिवार से अलग होकर अपना प्राइवेट विद्यालय चलाते थे,उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनके द्वारा संचालित विद्यालय बंद हो गया जिसके बाद से पिता-पुत्र भूत प्रेत के चक्कर व जमीनी बंटवारे से असंतोष जताते हुए आए दिन झगड़ा करते रहते थे।आज उन्हीं पुरानी बातों को लेकर उन्होंने पिता पर हमला कर दिया। घटना के बाद परिवार में रोना धोना मचा हुआ है। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना जमानियां कोतवाली एवं स्टेशन पुलिस चौकी पर दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गए हैं। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है भृगुनाथ तिवारी ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर किया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।