ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर -पीआरवी 3157 की टीम एडीजी यूपी- 112 के द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित

गाजीपुर – दिनांक 25.08.2024 को जनपद गाजीपुर में यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा थी, जहां पर एक महिला परीक्षार्थी गलती से अपने केन्द्र के बजाय दूसरे परीक्षा केन्द्र पहुँच गयी थी, महिला परीक्षार्थी ने यह सूचना यूपी-112 को फोन कर दिया तथा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सहायता मांगी। यूपी-112 की टीम ने महिला पीआरवी 3157 भेजकर त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला परीक्षार्थी को समय से सही परीक्षा केन्द्र डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज गाजीपुर पर पहुँचाया गया। इस सराहनीय कार्य हेतु श्रीमती नीरा रावत ADG UP-112 ने पीआरवी 3157 टीम के सदस्य मु0आ0 हेमन्त सिंह, म0आ0 निर्मला प्रजापति, म0आ0 विभा प्रजापति, होमगार्ड चालक  त्रिभुवन जयसवाल को रू0 5000 से पुरस्कृत किया।