गाजीपुर-स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार गाजीपुर में सत्र् 2020-21 के लिए विभिन्न संकायों में अलग-अलग विषयों मे प्रवेश के इच्छुक सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर जिन अभ्यर्थियों को 15 जून से 13 जुलाई तक वेबसाइट में मौजूद तकनीकि गड़बड़ी के कारण ऑनलाईन आवेदन फार्म के आरक्षण वाले कॉलम में आरक्षण से सम्बन्धित डाटा फिड नहीं हो पाने के कारण उन्हें E.W.S व्यवस्था के तहत 10% आरक्षण का लाभ नहीं मिल सका था इस समस्या को लेकर उन्हें छात्र हित में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय की तरफ से पूर्व में 14 जुलाई को उठाए गये मांग पर विचार करते हुए दिनांक:- 15 जून से 13 जुलाई 2020 तक की तिथि में आरक्षण संबंधित डाटा फिड कर पाने से वंचित अभ्यर्थियों को सुधार का मौका देते हुए उन्हें प्रवेश प्रक्रिया में आरक्षण का लाभ प्रदान करने का कालेज प्रशासन ने निर्णय लिया है इस संबंध में महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा लिखित सूचना जारी करते हुए यह बताया गया है कि सभी वंचित अभ्यर्थी दिनांक-13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक www.pgcghazipur.ac.in पर जाकर अपना डाटा फिड करते हुए आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिससे अभ्यर्थियों में हर्ष की लहर व्याप्त है और छात्रहित से जुड़े इस मुद्दे पर कालेज के सहानुभूति पूर्ण फैसले पर श्री उपाध्याय सहित छात्र संघ के पदाधिकारी संयुक्त रूप से कालेज परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.