गाजीपुर- पुत्री की शादी से पुर्व ही पिता की दुर्घटना में मृत्यु

गाजीपुर-ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ जावेद की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर अटवां गांव निवासी मुहम्मद जावेद अली आयु 50 वर्ष रविवार की दोपहर कंठवा मोड़ स्थित अपनी पंचर बनाने की दुकान पर साइकिल का पंचर बना रहा था तभी मुहम्मदाबाद की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणो ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़कर नोनहरा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जावेद के परिवार में पत्नि सहित पाँच लडकियां और दो पुत्र है। पुत्री रूबीना की शादी आगामी 18 जून को होनी थी। दो पुत्रियों की शादी हो चूकी है। पिता की दर्दनाक मौत से पुत्री रूबीना सहित पुरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टुट पडा है।