गाजीपुर-पुरबिया फांउडेशन ट्रस्ट ने राहत सामग्री बाँटा

गाजीपुर-रेवतीपुर प्रखंड स्थित स्थानीय त्रिलोकपुर पंचायत में पुरबिया फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में गाँव के जरूरतमंद और वंचित लोगों के बिच राहत वितरित किया गया।इस संबंध में इस ट्रस्ट के कोषा अध्यक्ष राहुल किशोर राय ने बताया कि स्थानीय गाँव में ट्रस्ट से जुड़े लोगों के सहयोग से सामुदायिक किचन में राहत आहार को तैयार किया गया ।
इस दौरान सरकार के निर्देशों का पालन किया गया साथ ही राहत आहार वितरण के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। राहत आहार वितरण के दौरान पुरबिया राहत कोविड 19 टीम त्रिलोकपुर ने लोगो से अपने घरों में ही रहने की अपील की और उन्हें किसी भी तरह की आवश्यक्ता पड़ने पर पुरबिया फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से मदद करने की बात कही ।वैश्विक महामारी के इस संकट पूर्ण घड़ी में कमजोर वर्ग के लोगों के बीच इस तरह के कार्य को गाँव के लोगों ने काफी सराहा।
वहीं ट्रस्ट के सदस्य लवकुश सिंह ने बताया कि इस तरह के सामाजिक कार्य बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश तथा देश के कई जगहों पर ट्रस्ट के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। साथ ही समाजसेवी बबलू सिंह ने कहा कि इस बिपदा की घड़ी में पुरबिया फाउंडेशन ट्रस्ट बहुत ही सराहनीय कार्य लोगो के लिए कर रही है
इस दौरान समाजसेवी बबलू सिंह के अलावा संतोष सिंह लवकुश सिंह, ब्रजेश सिंह अभिषेक सिंह सुशील सिंह किशन सिंह सत्यम सिंह रितिक सिंह गोलू सिंह, ओम एवं सागर समेत अन्य लोग मौजूद थे।