गाजीपुर-पुरस्कार पाकर चहके प्रतिभागी

284

गाजीपुर (सेवराई)। लोक कल्याण सामाजिक समिति सायर के बैनर तले सामान्य ज्ञान और खेल-कूद प्रतियोगिता जा आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बालक वर्ग में शहजाद अंसारी, आजाद अंसारी, रितेश चौधरी, बालिका वर्ग में करिश्मा, पूजा, हिमांशु, कुमारी विजेता रही। प्रतियोगिता में हुए 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अजीत यादव प्रथम, धीरेन्द्र यादव द्वितीय, संदीप तृतीय, बालिका वर्ग में सुमन प्रथम, चांदनी चौधरी द्वितीय, साक्षी तृतीय, 200 मीटर में क्रमशः सुरेंद्र पाल, चंदन, अनीस, 400 मीटर में क्रमशः वीरेंद्र, हिम्मत, संतोष, बालिका वर्ग में नेहा, अंतिमा, नीलम, 800 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में क्रमशः कंचन, हेमलता, लक्ष्मी, लंबी कूद प्रतियोगिता में धीरेंद्र, अभिषेक, चंदन, ऊंची कूद में संदीप पाल, सुदिष्ट राजभर, आशुतोष राजभर और गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रीति चौधरी, शिखा, ज्योति, बालक वर्ग में अंकित कुमार, रूदल यादव, अमित यादव विजेता रहे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं झंडी दिखाकर किया गया। खिलाड़ियों को सम्बोधित मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि खेल से ही खिलाड़ियों की पहचान होती है। खेल-कूद से शारीरिक के साथ ही मानसिक विकास होता है। बेटा एक घर को रौशन करता तो बेटी दो घरो को रौशन करती है। निर्णायक की भूमिका सेराज अंसारी, विजेंद्र राजभर, नीबू लाल यादव ने निभाई। इस मौके पर मोतीलाल, सूबेदार, संतोष यादव, उमा शंकर, बजरंगी चौधरी, जवाहर पाल, अजय वर्मा, सत्य नरायन यादव, सरफराज अंसारी, राजेश यादव, घनश्याम राम, दीनानाथ कुशवाहा, इंदल कुशवाहा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन कृपाशंकर यादव एवं अनुज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries