गाजीपुर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक बार फिर जनपद के शिक्षक और कर्मचारी उग्र हो रहे गए हैं। शिक्षक और कर्मचारियों ने जनवरी में बड़े आंदोलन करने की चेतावनी सरकार को दी है। अध्यापक और कर्मचारी सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पोस्ट कार्ड के माध्यम से भी मांग करेंगे। एक तरफ जहां विपक्ष लगातार घेरने का कार्य कर रहा है तो वहीं सरकार के लिए पुरानी पेंशन बहाली गले की हड्डी बन गई है। यूपी में शिक्षकों के समर्थन में सरकार में आने के बाद पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का वादा किया था। 2024 लोक सभा चुनाव नजदीकी होने के नाते एक बार फिर शिक्षक और कर्मचारी ने अपनी मागे को लेकर घेरना शुरू कर दिया है। उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राम लाल यादव जी का कहना है कि शिक्षक और कर्मचारी विरोधी सरकारे रही है और इन सरकारो से हम सभी लडकर अपना हक लेना जानते है।उन्होने सरकार को जनवरी मे बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है।
राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष ने 4 नवंबर 2023 को मोटरसाइकिल जुलूस विकास भवन से निकालने हेतु विभिन्न कार्यालयो मे भ्रमण किया। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्मचारी अभी जागरूक नही हुए तो आने वाले समय मे सभी कर्मचारीयो के अधिकार को सरकार समाप्त कर देगी।
भ्रमण टीम मे रंगनाथ सिहर यादव,प्रदीप कुमार, उमेश कुमार, गोरख कुमार यादव,अमित कुमार, हरेन्द्र कुमार, प्रभाकर, शिवचन्द, आदि सहित दर्जनो पदाधिकारी
