गाजीपुर-दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवां गांव में शुक्रवार की देर रात रिहायशी मड़ई में आग लगने से हजारों के सामान व खाद्यान्न जलकर राख हो गए। अगलगी में एक गाय जिंदा जल गई, वहीं दूसरी गंभीर रूप से झुलस गई। किसी तरह से लोगों ने आग पर काबू पाया। गांव निवासी कैलाश यादव का छप्पर गांव से बाहर स्थित है और वहीं पर वो परिवार समेत रहता है। इस बीच बीती रात करीब साढ़े 9 बजे कैलाश किसी काम से गांव में चला गया। तभी संभवतः चूल्हे या अलाव से निकली चिंगारी उसके छप्पर में छू गई और उसकी मड़ई देखते ही देखते जलने लगी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग देख अंदर सो रही उसकी पत्नी शोर मचाते हुए निकली। जिसके बाद पहुंचे लोगों ने आग बुझाना शुरू किया लेकिन जब तक आग बुझती, अंदर बंधी एक गाय जिंदा ही जल गई व दूसरी गंभीर रूप से झुलस गई। इसके अलावा हजारों के खाद्यान्न, बिस्तर, रजाई, कुछ नकदी, चारपाई आदि सामान जलकर राख हो गए। इधर घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। भीषण सर्दी में पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.