गाजीपुर-पुर्व कैविनेट मंत्री का समर्थकों नें मनाया जन्मदिन

गाजीपुर- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व महामंत्री तथा जनपद की राजनीति के पुरोधा पूर्व सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के जन्मदिन पर आज उनके समर्थकों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर छात्र सभा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित सिंह लालू ने कहा की पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा हम लोगों के अभिभावक आदरणीय नेताजी ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में हम लोगों ने हमेशा राजनीति का पाठ पढते हुए गरीब और मजलूम लोगों के लिए संघर्ष किया है और आने वाले दिनों में जैसा पार्टी का निर्देश होगा, हम वैसा करने के लिए तत्पर रहेंगे। अपने समर्थकों को अपने पैतृक आवास सेवराई पर आकर केक काटकर जन्मदिन मनाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply