गाजीपुर-पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लूट के मामले में गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर- लूट के मामले में वांछित स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार गाजीपुर के पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमरजीत यादव को जनपद की गहमर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना गहमर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त अमरजीत यादव पुत्र सखी चंद यादव निवासी वार्ड नंबर 8 कृष्णा नगर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर जो मुकदमा अपराध संख्या 21/19 धारा 392 411 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 22/19 धारा 394, 332, 353, 411 आईपीसी थाना जनपद गाजीपुर में वांछित था, आज मेदनीपुर तिराहे के पास से रात मे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के उपरांत अभियुक्त/पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर दर्जनभर मुकदमे जनपद के बिभिन्न थानों में पहले से ही पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल अवधेश यादव, मनोज कुमार सामिल थे।

Leave a Reply