गाजीपुर-पुर्व मंत्री की रसोई का आज का लक्ष्य 2250 लोगों तक लंच पैकेट
गाजीपुर-दान और सेवा हमारे देश की मूल संस्कृति रही है उक्त बातें जनसहयोग की बदौलत अपने निजी आवास से संचालित हो रहे जरूरतमंदो में भोजन वितरण कार्यक्रम के आज चौदहवें दिन भूख और भोजन की समस्या झेल रहे लोंगो की मदद के लिए समाज के सुसंपन्न लोगो से किये जा रहे अपील एवं आवाह्नन पर नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह के मानवीय कार्य की शुरुआत कर मुसीबत मे फंसे लोंगो की मदद के लिए आगे आने वाले युवा समाजसेवीयो सहित समाज के सम्मानित सुसम्पन्न जनो के प्रति धन्यवाद का भाव प्रकट किया
इस अवसर पर पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहा संकट की इस घड़ी से बाहर निकलने के लिए सामाजिक दूरी एवं बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करने व कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री मिश्र ने कहा कि कोरोंना संक्रमण को गंम्भीरता से नहीं लेंने वाले दुनिया के तमाम देशों का आज कितना बुरा हाल है, वहां हालात कितने बेकाबू हो चुके हैं ये बात किसी से छिपा नहीं है। बावजूद इसके कोरोंना के खिलाफ हमारे मुल्क में जारी यह जंग चाहे कितना भी कठिन हो, यदि बीते दिनों की भांति बचाव के नियमों का पालन करते हुए हमने कुछ दिन और इसी तरह धैर्य और संयम का परिचय दिया तो हम यह जंग जरूर जीतेंगे।
बताते चलें कि पुर्व मंत्री के आवास से संचालित हो रहे भोजन वितरण अभियान से जुड़कर मदद का हाथ बढ़ाने वाले आज के दानदाताओं में महाराजा फूड उद्योग एवं केशरी फिलिंग के संचालक सर्व श्री काजू केशरी जी के साथ ही मदद कार्य से प्रभावित होकर दान करने वाली दानदात्री सुश्री उषा किरन सिंह जी एवं सुश्री प्रिया सिंह जी ने खाद्य सामग्री एवं नगद राशि प्रदान कर सहयोग किया।
इनके इस कार्य को पुनीत व सराहनीय बताते हुए श्री मिश्र ने इनके प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए आज सुबह के समय 1080 लोंगो के लिए तैयार (सब्जी युक्त पौष्टिक तहरी) एवं शाम को वितरण के लिए तैयार हो रहे पूड़ी-सब्जी को लेकर कुल 2250 से अधिक भोजन पैकेट वितरण के लिए तैयार किया गया।
कार्य में लगे मुख्य रूप से शामिल कर्मवीर साथियों में सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय, अजय यादव,राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा,लल्लन वर्मा,बब्लू यादव,इमरान खान,मनीष पाण्डेय,लालजी वर्मा,हिमांशु जायसवाल, पुरूषोत्तम यादव, पंकज दूबे,मनहर श्रीवास्तव, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता , कौशल मिश्रा,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, दीपक कसौधन सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की इश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।