गाजीपुर-अखिलेश की सरकार मे धर्मार्थ कार्य मंत्री रहे तथा बसपा के वरिष्ठ नेता विजय मिश्रा ने आज रविवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विजय मिश्रा को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी। ज्ञातव्य है कि 2012 में विजय मिश्रा सपा के चुनाव चिह्न साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे। तत्कालीन अखिलेश सरकार में उन्हे राज्य मंत्री बनाया गया था। अखिलेश सरकार के अंतिम दिनों में मुलायम सिंह के परिवारिक दंगल में विजय मिश्रा अखिलेश यादव के आंखों में किरकिरी बन कर चुभ गये। 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हे अंतिम समय तक समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी नही बनाया तो उन्होने बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके बाद से वह बसपा में रह कर सक्रिय राजनीति में कार्य करते थे। उन्हे सदर विधानसभा से संभावित प्रत्याशी के रुप में देखा जा रहा था तभी विजय मिश्रा ने भाजपा में शामिल होकर सबको चौंका दिया। अति प्राचीन रामलीला कमेट के महामंत्री ओमप्रकश तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी ने पूर्व मंत्री विजय मिश्रा के इस कदम का स्वागत किया है और कहा कि श्रीराम जी की कृपा से विजय मिश्रा भाजपा में बुलंदी पर पहुंचेंगे। भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव ने भी विजय मिश्रा के भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी है और कहा कि इससे गाजीपुर में भाजपा का संगठन और मजबूत होगा।
