गाजीपुर- पुर्व विधायक को ब्रेन हेमरेज

2008

गाजीपुर – सैदपुर विधानसभा के पूर्व विधायक दीनानाथ पान्डेय उर्फ धोषा पान्डेय की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें उनके परिवारिक लोगों ने वाराणसी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया । जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पूर्व विधायक के पुत्र मनीष चंद्र पान्डेय ने बताया की चिकित्सकों के अनुसार पिताजी को ब्रेन हेमरेज हुआ है । डाक्टरों के अनुसार उनकी हालत काफी चिंताजनक है। मनीष चंद्र पान्डेय ने कहा कि जैसे ही चिकित्सकों की स्वीकृति मिलती है उन्हें लखनऊ अथवा दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया जाएगा । पूर्व विधायक की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही उनके शुभचिंतकों का चिकित्सालय में जमावड़ा होने लगा ।पूर्व विधायक की हाल चाल जानने वालों में सभी राजनैतिक दल के लोग हैं। दीनानाथ पांडे उर्फ धोषा पांडे 15 वीं विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और वर्तमान में उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को पराजित किया था। दीनानाथ पांडे का मिलनसार वह हंसमुख स्वभाव कीसी को भी अपना मुरीद बना लेता था ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries