गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक को दिया पत्रक

467

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पुलिस मनमानी कर रही है। बीती 29 अगस्त की रात थाना दिलदारनगर में फल विक्रेता सलीम कुरैशी के साथ पुलिस ज्यादती का ताजा आरोप पीड़ित और उसके परिवार के अलावा आस पास के लोगो ने पुलिस को ही लिखित रूप से दिया है, जिसमें पुलिस के ऊपर ही मारपीट कर पैर तोड़ने और 20 हजार रुपए लूट लेने का भी आरोप पीड़ित और उसके परिजनों ने लगाया है। मामला थाना दिलदारनगर का है जहां पीड़ित सलीम कुरैशी जिसका पैर टूट गया है, बीच बचाव में घर की महिलाओं और बच्चो को भी पुलिस ज़ुल्म का शिकार होना पड़ा, जिसमे पीड़ित की पत्नी के कपड़े तक फट गई। लेकिन पुलिस ने अभी तक उसकी पत्नी सरवरी बेगम द्वारा दिए गए शिकायती पत्र जो दिलदार नगर थाने के सिपाहियों के खिलाफ है उस पर अभी तक कोई करवाई नहीं की है।
इसके चलते जिला एवं शहर कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल की संयुक्त अगुवाई में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह से मिलकर घटना की शिकायत की और जांच करा कर तत्काल एफआईआर दर्ज करके दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मिला, जिसमें डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने जांच का भरोसा देकर कार्रवाई करने की बात कही है । इस मामले में जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जंगलराज तो यूंही कायम था, अब पुलिसिया जुल्म की भी इंतेहा होती जा रही है, इस सरकार में आए दिन मजलूमो और गरीबो के साथ एक विशेष वर्ग को भी निशाना बनाया जा रहा है जो गलत है, एसपी ने आश्वासन दिया है कि उन्होंने इसकी जांच एडिशनल एसपी ग्रामीण को दी है और जल्द से जल्द जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, अगर जल्द सलीम कुरैशी की शिकायत दर्ज नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन पर विवश होगी।

वहीं सुनील साहू ने कहा कि पुलिस का काम जनता की रक्षा करना है न कि गरीबो के घर मे घुस कर प्रताड़ित करना और पैसा लूटना। यदि उच्चाधिकारियों ने सलीम फल वाले कि घटना पर दोषियों के खिलाफ करवाई नहीं की तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतारने को मजबूर होगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

पत्रक देने वालों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेशकांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव श्री रवि कांत राय पीसीसी सदस्य डॉक्टर जनक कुशवाहा आनंद राय एवं उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ,मंसूर जैदी महासचिव अजय कुमार श्रीवास्तव, सतीश उपाध्याय, अनुज राय महिला जिला अध्यक्ष उषा चतुर्वेदी शमशाद अहमद ,महबूब निशा, हिमांशु श्रीवास्तव, राकेश राय ,पप्पू निषाद, अनुराग पांडे, रतन तिवारी, अवधेश साहू, संजय खरवार , राजेंद्र भारती आदि लोग उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries