गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में चलाया चेकिंग अभियान
गाजीपुर:आज दिनांक 05.12.2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद गाज़ीपुर द्वारा रात्रि भ्रमण कर उत्तर प्रदेश राज्य में लाउडस्पीकरों/ध्वनि प्रसारक यंत्रों के खिलाफ जो समय सीमा तथा आवाज की तय सीमा का अनुपालन नहीं करते हो उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश जिसमें धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाना और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के उपयोग की समय-सीमा व ध्वनि सीमा तय करना शामिल है जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत साप्ताहिक समीक्षा के क्रम में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा सार्वजनिक स्थानों , धार्मिक स्थलों इत्यादि पर लाउडस्पीकर /ध्वनि प्रसारक यंत्रों के उपयोग की सीमाएं चेक की गई जिन्हें नियमानुसार /मानक के अनुरूप रखने की हिदायत दी गई ।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस बल साथ मौजूद थे।