गाजीपुर-आज दिनांक 16 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा, अमर उजाला समाचार पत्र द्वारा सैदपुर डायट पर आयोजित अपराजिता नारी सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा डायट पर प्रशिक्षण ले रही प्रशिक्षु छात्राओं को नारी सशक्तिकरण तथा नारी सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों व कानूनी मदद की जानकारी दी गई तथा उनके साथ किसी भी प्रकार की घटना होने पर इन हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देने के लिए जागरूक किया गया।इस अवसर पर एसडीएम सैदपुर , क्षेत्राधिकारी सैदपुर, डायट प्राचार्य तथा सैदपुर डायट पर प्रशिक्षण ले रही छात्रावों सहित शिक्षक मौजूद रहे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma