गाजीपुर-पुलिस कप्तान ने दी ध्वज को सलामी

131

गाजीपुर- आज दिनांक 23 नवंबर 2022 को पुलिस लाइन गाजीपुर में “झंडा दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम पुलिस के झंडे को फहराया गया और झंडे को सलामी दी गई। इसके बाद उनके द्वारा झंडा दिवस के महत्व के बारे में वहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया गया। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर 1952 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस कार्य के सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया गया था यह सम्मान प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य पुलिस बल है,जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप “पुलिस कलर ” अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया,जो हम सबके लिए गर्व का बिषय है।उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यह ऐतिहासिक महत्व का दिन है।शक्ति एवं निष्ठा का प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवशाली पहचान दी है।पुलिस विभाग के निष्ठावान हमारे वीर साथियों की अहर्निश जन -सेवा ,कर्तव्य परायणता, पराक्रम, शौर्य तथा आत्मबलिदान की अनगिनत गाथाओं के बाद पुलिस ध्वज प्राप्त की इस गौरवमयी उपलब्धि का मार्ग प्रशस्त हो सका।पुलिस ध्वज के फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें आत्माभिमान की अनुभूति होती है और हम सभी मे कर्तव्यनिष्ठा की नई उर्जा संचारित होती है,जो हमें नये जोश और उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करती है।इतिहास गवाह है कि ध्वज पताका की प्रेरणा से ” धर्म की अधर्म पर विजय “अविस्मरणीय रही है। पुलिस के झंडे के इतिहास के बारे में बताते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसके सम्मान एवम सुरक्षा के लिए कार्य करने हेतु को प्रेरित किया गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries