गाजीपुर-पुलिस अभिरक्षा से चोर फरार

गाजीपुर-होमगार्ड को धक्‍का देकर बाइक चोर दिवाल फांदकर भाग निकला।जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने बुद्धवार को एक बाइक चोर को तमंचे के साथ पकड़ लिया था। जो लिखा-पढी में चोर अपना नाम सारिक निवासी जनपद आजमगढ का रहने वाला बताया था। गुरूवार की दोपहर कोतवाली पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने ले गयी थी। वहां शौच के बहाने चोर शौचालय के पास पहुंचते ही होमगार्ड को धक्‍का देकर दिवाल फांदकर फरार हो गया । चोर के फरार होते ही पुलिस डिपार्टमेंट मे हडकंप मच गया। फरार चोर को पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस की कई टीम जगह- जगह भटक रही है।

Leave a Reply