गाजीपुर: पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, थर्राया पूरा इलाका

गाजीपुर 20.03.2025 : अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में दिनांक 19.03.2025 मध्यरात्रि को थानाध्यक्ष बरेसर संतोष कुमार पाठक मय हमराह का0 संतोष मौर्या, का0 शैलेन्द्र प्रताप के साथ गो तस्करी, अवैध शस्त्र, तलाश वांछित व वारंटी आदि गंभीर किस्म के अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश हेतु चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे मामूर होकर रात्रि गश्त अलावलपुर कर रहे थे कि जरिये जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि प्रभारी निरीक्षक थाना करीमुद्दीनपुर द्वारा एक बदमाश का पीछा किया जा रहा है जो कामुपुर अंडरपास से होते हुए बाराचवर के रास्ते होते हुए जहूराबाद की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मय हमराह द्वारा अलावलपुर से जहूराबाद की तरफ प्रस्थान किया और जैसे ही सिपाह पुलिया के पास पहुंचे की सामने से एक तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल सवार ने माटा की तरफ वाहन को मोड़ा की अनियंत्रित होकर गिर गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण करने हेतु ललकारते हुए बताया गया कि तुम खुद को पुलिस के हवाले कर दो तभी गिरे हुए व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से मोटरसाइकिल की आड़ में फायर कर दिया गया । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा एक राउंड फायर किया गया, जो बदमाश के बांये पैर में लगा और दर्द से कराहने लगा और पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूँछते हुए भागने का कारण पूँछा गया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी ग्राम गन्धपा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष बताया तथा अभियुक्त के दाहिने हाथ के पास जमीन पर एक अदद देशी तमंचा 0.315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस.315 बोर मिला जो थाना करीमुद्दीनपुर के मु0अ0सं0 60/25 में वांछित है । पकड़े गये अभियुक्त उपरोक्त को उनके अपराध का बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 53/25 धारा 109(1) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग उक्त गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1 .अभियुक्त महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी ग्राम गन्धपा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष
आपराधिक इतिहास –
1 .मु0अ0सं0 151/23 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
2 .मु0अ0सं0 154/23 धारा 3/25 ए.एक्ट थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
3 .मु0अ0सं0 49/23 धारा 3/5ए/8, 5 गौ0ह0नि0 अधि0 व 3/25 ए.एक्ट थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
4 .मु0अ0सं0 90/24 धारा 115(2)/126(2)/351(2)/352 बी.एन.एस थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
5 . मु0अ0सं0 60/25 धारा 191(2)115(2), 352, 351(3),105 बी.एन.एस. थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
बरामदगी विवरण –
1 .एक अदद देशी तमंचा 0.315 बोर
2 .एक अदद खोखा कारतूस 0.315 बोर
3 .एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1 . प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र कुमार बरवार मय हमराह थाना करीमुद्दीनपुर
2 . थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मय हमराह थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
3 .उ0नि0 कृष्ण कुमार पाण्डेय थाना बरेसर गाजीपुर
4 .उ0नि0 बालमुकुन्द दूबे थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर