गाजीपुर-पुलिस ने पकडा 10 हजार का इनामी

91

गाजीपुर-थाना करण्डा पुलिस द्वारा, थाना दुल्ल्हपुर का 10,000 रुपया का इनामिया बदमाश एक अदद नाजायज तमन्चा व कारतूस तथा एक अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 18.07.2023 को थानाध्यक्ष करण्डा मय हमराह द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व रात्रिगश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर चाडीपुर तिराहे से चोचकपुर की तरफ जाने वाले रास्ते से, थाना दुल्लहपुर का 10,000 रुपया का इनामिया एक अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे के साथ अभियुक्त राहुल चौहान पुत्र रामसुख चौहान नि0ग्राम आनापुर सरयां थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना करंडा पर मु0अ0सं0 82/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
➡️नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
राहुल चौहान पुत्र रामसुख चौहान नि0ग्राम आनापुर सरयां थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
➡️पंजीकृत अपराध का विवरण-
1-मु0अ0सं0192/21 धारा3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 थाना जमानियां जनपद गाजीपुर
2-मु0अ0सं013/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 थाना नगरसहाल्ट जनपद गाजीपुर
3-मु0अ0सं0 45/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 3/5A/8/5 गोवध निवारण अधि0,307/34 भा0द0वि0 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
4–मु0अ0सं0 78/2023 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
5–मु0अ0सं0 82/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
➡️गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी थाना करण्डा जनपद गाजीपुर

  1. उ0नि0 राणा प्रताप राय थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
    3.का0 विशाल थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
    4.का0 सोनू सरोज थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
    5.का0 अंकित कुमार थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries