गाजीपुर-पुलिस ने रोका, पकड़ा, गये जेल
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में कोतवाली सदर पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी दो मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस टीम को यह सफलता जमनियां मोड़ पर मिली। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो मोटर साइकिल क्रमशः बजाज पल्सर यूपी 61ए9444 संबंधित मु0अ0सं0 712/20 व हीरो होण्डा स्पलेण्डर नम्बर यूपी 61 एए9464 बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्तों में रामबली पुत्र जतन बिन्द, योगेश पुत्र विश्राम बिन्द व छोटू बिन्द पुत्र बनारसी बिन्द निवासी ग्राम गोड़ा देहाती थाना कोतवाली सदर तथा अरबिन्द कुमार पुत्र राजेश राम निवासी बबेड़ी थाना कोतवाली गाजीपुर रहे।गिरफ्तार अभियुक्तों ने जनपद गाजीपुर में कई चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने विधिक कारर्वाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेंज दिया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुराग गोस्वामी (चौकी प्रभारी गोरा बाजार) थाना कोतवाली सदर, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, थाना कोतवाली सदर, मुख्य आरक्षी मधुसूदन मिश्रा, आरक्षीगण रोशन कुमार, विवेक तथा जिलेश कुमार थाना कोतवाली सदर गाजीपुर रहे।