गाजीपुर-पुलिस महकमे में हुआ फेर बदल

गाजीपुर-पुलिस कप्तान ने कई थानाध्यक्षों को इधर-उधर स्थानांतरित किया है। स्थानांतरण के अनुसार सुहवल थानाध्यक्ष संजय वर्मा अब शादियाबाद थाने की कमान संभालेंगे, वहीं बहरीयाबाद थाना अध्यक्ष सुशील यादव को थाना भुड़कुड़ा, थाना भुड़कुड़ा प्रभारी विवेक श्रीवास्तव को सुहवल थाने का इंचार्ज बनाया गया है। सादात थानाध्यक्ष रवि भूषण मौर्य को सैदपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि सैदपुर प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव को रीट सेल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वही शादियाबाद प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह को विवेचना सेल भेजा गया है, जबकि खानपुर थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह अब मीडिया सेल प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर शहर कोतवाली अंतर्गत रजागंज चौकी इंचार्ज अश्वनी दुबे को थानाध्यक्ष खानपुर नियुक्त किया गया है। यातायात प्रभारी सुधीर त्रिपाठी अब सादात थाने की कमान संभालेंगे। तबादले के अनुसार विरनों थाना पर तैनात उपनिरीक्षक रामनिवास को बहरियाबाद थानाध्यक्ष जबकि शहर कोतवाली के खुदाईपुरा चौकी इंचार्ज प्रवीण यादव को यातायात प्रभारी बनाया गया है।सादात थाने पर तैनात उपनिरीक्षक तरूण श्रीवास्तव को रजागंज चौकी इंचार्ज बनाया गया है।