अन्य खबरें

गाजीपुर-पुलिस मुठभेड़ मे दो गिरफ्तार

गाजीपुर-स्वाट/ सर्विलांस टीम व कोतवाली मुहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग दौरान पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त हुआ घायल तथा 01 अभियुक्त हुआ गिरफ्तार तथा मौके से 01 अदद तमंचा .315 बोर तथा 03 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर,व चोरी के 48000 रु0 नगद तथा 01 अदद स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद ।

पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 13.08.2023 रात को थाना मुहम्मदाबाद अंतर्गत बरेजी पुलिया के पास उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह चेकिंग की जा रही थी कि एक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश काफी तेज गति से हार्न बजाते हुए आ रहे थे जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो रुके नहीं बल्कि स्पीड बढ़ाने लगे । मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने पुलिस बल को गाली-गुप्ता देते हुए पीछे बैठे व्यक्ति से तेज आवाज में बोला, इनको गोली मारो। ये पुलिस वाले हैं , नहीं तो पकड़े जाओगे । पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया । जिसे पुलिस टीम द्वारा थाना कार्यालय व कन्ट्रोल रूम को सूचना देते हुए पीछा किया गया । जिन्हें हाटा रेलवे क्रासिंग के पास स्वाट टीम व कोतवाली मुहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वरा घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा किये गए जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया तथा दूसरे को भी मौके से पुलिसिया टैक्टिस का इस्तेमाल करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है । घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जिसके सम्बन्ध में थाना मुहम्मदाबाद पर मु0अ0स00176/2023 धारा 307,411,420,467,468 120-बी तथा 3/25 अर्म्स एक्ट धारा पंजिकृत कर अन्य आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
➡️विवरण पूछताछ –
दौराने पूछताछ अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग रघुवरगंज थाना मोहम्मदाबाद में किराये के मकान में रहते थे तथा ग्रुप बनाकर घटनाओं को अंजाम देते थे, जिसमें दिनांक 08.08.2023 को युसुफपुर रेलवे स्टेशन देशी शराब ठेका के पास से करीब डेढ़ लाख रुपया चोरी किया था तथा दिनांक 27.07.2023 की रात्रि कात्यायनी माता मंदिर करमचंदपुर से 25000 रुपये व दुर्गा जी को पहनाये हुए जेवरात चुरा लिये थे तथा दिनांक 08.08.2023 को हम दोनो मरदह थाना क्षेत्र में भी गैस डिलीवरी वैन से लूट करने की कोशिश किये थे।
➡बरामदगी-
01 अदद स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 01 अदद तमंचा .315 बोर तथा 03 अदद खोखा कारतूस , 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, व चोरी के 48000 रु नगद ।
➡घायल बदमाश का नाम-
1.गोपाल सिंह पुत्र गिरधर सिंह निवासी ग्राम धरिहा थाना मरदह जनपद गाजीपुर
➡आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं- 0310/2020 धारा 380,411,457 थाना सरायलखंसी जनपद मऊ
2- मु0अ0सं-0467/2018 धारा 3(2) Va sc/st act तथा 323 354 504 506 थाना सरायलखंसी जनपद मऊ
3- मु0अ0सं- 0142/2023 धारा 323,393,504 थाना मरदह जनपद गाजीपुर
4- मु0अ0सं- 0162/2023 धारा 380,457 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
5- मु0अ0सं- 0171/2022 धारा 379 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
6- मु0अ0सं- 0176/2023 धारा 307,411,420,467,468 120-बी तथा 3/25 अर्म्स एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
➡गिरफ्तार बदमाश-
2.समसुद्दीन पुत्र नसरुद्दीन निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना कोतवाली जनपद मऊ ।
1-मु0अ0सं- 0176/2023 धारा 307,411,420,467,468 120-बी तथा 3/25 अर्म्स एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
➡आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं- 0176/2023 धारा 307,411,420,467,468 120-बी तथा 3/25 अर्म्स एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
➡गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदाबाद मय टीम।
2.स्वाट/सर्विलांस टीम मय टीम जनपद गाजीपुर