ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर -पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजीपुर -दिनांक -14/15.09.2024 रात थाना भावरकोल व थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा 25000/- रुपये का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल.32 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस .32 बोर व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद।
अवगत कराना है जनपद में दिनांक 14/15.09.24 रात को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर ने जरिये आर टी कंट्रोल को व जरिये दूरभाष थाना प्रभारी भावरकोल को सूचना दी गयी कि एक संदिग्ध व्यक्ति सोनाड़ी मोड़ पर दिखा जिसे रोकने पर तेज रप्तार से मोटरसाईकिल लेकर ग्राम अवथही कि तरफ भाग रहा है आगे से पूर्व मे ही अवथई पेट्रोल पंप पर चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी भावरकोल व थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर द्वारा ग्राम अवथई के पास घेराबंदी की गयी तों खुद को दोनों तरफ से घिरा देख बदमाश द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया तों बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घायल को प्राथमिक उपचार हेतु CHC गोडउर भेजा गया उक्त मुठभेड़ व गिरफ्तारी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है |
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं जनपद गाजीपुर से मुकदमे में वांछित तथा इनामिया चल रहा हूँ जब आप लोगों ने मुझे रोका तो पकड़े जाने के डर से भागने लगा और पकड़ा न जाऊ इसलिए मैं पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा मुझसे गलती हो गयी है मुझे माफ़ कर दीजिए।
नाम पता घायल /गिरफ़्तार अभियुक्त

  1. संदीप यादव पुत्र दिनेश सिंह यादव निवासी बसनिया थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र 36 वर्ष
    आपराधिक इतिहास –
  2. मु0अ0सं0 144/24 धारा- 191(2),191(3),190,109,352,351(3),324(4) BNS थाना भावरकोल गाजीपुर
  3. मु0अ0सं0 603/22 धारा- 3/25 आम्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  4. मु0अ0सं0 605/22 धारा- 41/411 भादवि0 थाना कोतवाली गाजीपुर
  5. मु0अ0सं0 100/20 धारा- 323/354/504 भादवि0 7/8 पाक्सो व 3(2)va SC/ST ACT थाना भावरकोल गाजीपुर
  6. मु0अ0सं0 40/21 धारा- 302 भादवि0 थाना भावरकोल गाजीपुर
  7. मु0अ0सं0 07/24 धारा- 302/2018/34 भादवि0 थाना सुहवल गाजीपुर
  8. मु0अ0सं0 148/24 धारा- 109(2) BNS व 3/25/27 आम्स एक्ट थाना भावरकोल गाजीपुर
    मुठभेड़ टीम/गिरफ्तारी करने वाली टीम-
  9. थाना प्रभारी भावरकोल मय टीम
  10. थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर मय टीम