गाजीपुर-पुस्तकें मनुष्य की सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वाधिक विश्वसनीय मित्र हैं। ज्ञान सूचना प्राप्त करने के लिए पुस्तकों की आवश्यकता होती है ! इन पुस्तकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर गाजीपुर द्वारा एक अपील की गई है कि संस्थान की लाइब्रेरी को एक समृद्ध पुस्तकालय का रूप ने के लिए उपशिक्षा निदेशक उदयभान नेतृत्व में एक व्यक्ति एक पुस्तक दान के अपील पर जनपद के सैकड़ों शिक्षकों ,जन प्रतिनिधियों ,प्रशिक्षुवो , प्रवक्ताओ ने लगभग 15 सौ से अधिक पुस्तकों का महादान किया । जिसमे उपन्यास , कविता ,कहानी, संस्मरण , प्रशिक्षण पुस्तिका , गणित, विज्ञान ,भूगोल तथा अन्य सभी प्रकार की पुस्तकों का संकलन सभागार में हुआ। कार्यक्रम को उद्बोधन में प्राचार्य उदयभान ने कहा कि पुस्तकालय बौद्धिक और सामाजिक क्रियाओं की अभिवृद्धि का स्थान होता है। यही से बालक के अनुभावों का ज्ञान, मानवीय रूप से बदलता है।
पुस्तक महादान में टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला महामंत्री राधेश्याम सिंह व संरक्षक मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में जनपद के तीस से अधिकके शिक्षकों ने लगभग 150 से अधिक पुस्तकों का महा दान किया । वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभूराम चौहान ने कहा इस साहित्य समाज का दर्पण होती हैं और यह एक सराहनीय पहल है । उपशिक्षा निदेशक ने कहा कि आज के डिजिटल जमाने में पुस्तक पढ़ने वालों की संख्या आज भी है, और यह पुस्तकालय सभी प्रकार की पुस्तकों की एक मात्र केंद्र होगी जनपद में लगभग एक लाख पुस्तको वाला पुस्तकालय होगा ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री प्रभुराम चौहान, श्री राजीव पाठक, समस्त प्रवक्ता , एआरपी, तपसा संगठन के शिक्षक ,जनप्रतिनिधि , डायट प्रशिक्षु पुस्तकालय प्रभारी डॉ मंजर कमाल , सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ कमलनयन , राजवंत सिंह, बृजेश कुमार , डॉ अनामिका , निधि, डॉ अर्चना सिंह ,समस्त प्रवक्ता , दिवाकर सिंह , डॉ दिग्विजय सिंह , अवधेश राय ,अभिजीत , रणजीत, श्याम कुमार उपस्थिति रहे।संचालन हरिओम प्रताप यादव ने किया ।
