गाजीपुर-पूनम की मौत दहेज हत्या या कुछ और ?

गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज निवासी पूनम चौहान आयु 20 वर्ष की सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत पांच के खिलाफ थाने मे तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि पुनम की मौत सर्पदंश से हुई है।मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर डंडापुर निवासी पूनम चौहान की शादी करीब एक वर्ष पूर्व सुनील के साथ हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज में सोने की चेन, बाइक व पचास हजार रुपये की मांग ससुराल के लोग करने लगे। विरोध करने पर सुनीता को प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि सोमवार को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल के लोग जहर देकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

थानाध्यक्ष के अनुसार विवाहिता की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। वैसे पूनम के भाई रामभरोसे की तहरीर पर पति सुनील, देवर अनिल, ससुर प्रभुनाथ, मामा हाकिम व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई

Leave a Reply