ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर – पूर्व सांसद की भगवा से करीबी कितनों को कर रही बेचैन

गाजीपुर- जिस दिन से करमपुर के मेघबारन सिंह स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन ओलंपियन ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल को सम्मानित करने के लिए हुआ है उसी दिन से कुछ भाजपा नेताओं, मठाधीशों के साथ ही कुछ सपा नेताओं को पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह की योगी आदित्यनाथ से नजदीकी बेचैन किए हुए हैं। 17 अगस्त के कार्यक्रम में जिस आत्मविश्वास से राधे मोहन सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भावनाओं की अभिव्यक्ति किया है उनकी अभिव्यक्ति को देखकर लग रहा है कि वर्ष 2024 में भले ही वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाए लेकिन वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में गाजीपुर सदर या विधानसभा जंगीपुर से अपनी किस्मत भाजपा के सिंबल पर आजमा सकते हैं। वैसे राधे मोहन सिंह का व्यक्तित्व और स्वभाव ही ऐसा है कि साधारण से साधारण और असाधारण व्यक्तित्व का स्वामी स्वत उनकी ओर खिंचा चला आता है।समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र देने के बाद राधे मोहन सिंह ने कभी भी अपनी पुरानी पार्टी समाजवादी पार्टी या उसके नेतृत्व पर कभी भी हमलावर नहीं रहे। वैसे राजनीति के अंदरूनी जानकारों का मानना है की 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पार्टी विशेष के यहां विशेष प्रयास किया था लेकिन शीर्ष नेतृत्व द्वारा गाजीपुर के स्थानीय मठाधीश के चलते राधे मोहन सिंह को दल विशेष से लोकसभा का टिकट नहीं मिला। 17 अगस्त के कार्यक्रम में जब भरे मंच से राधे मोहन सिंह ने यह कहा की जो लोग सोच रहे थे राधे मोहन सिंह का राजनीतिक वजूद खत्म हो चुका है उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जब मुझे महाराज जी का साथ मिल गया है तो अब मुझे किसी के सहारे या साथ की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन इतना तो तय है की राधे मोहन सिंह की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बढ़ती हुई नजदीकियां कितनों के दिन की चैन और रात की नींद हराम कर रखी है। आने वाले दिनों में राधे मोहन सिंह का राजनैतिक कदम वर्ष 27‌ में विधानसभा का चुनाव लड़ने का होगा या 2029 लोकसभा के चुनाव का इंतजार करेंगे यह तो समय ही बताएगा लेकिन इतना तो तय है कि यदि राज्य मोहन सिंह किसी भी दल से सदर विधानसभा या जंगीपुर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे तो माहौल कुछ और ही होगा। वैसे भविष्य में क्या राजनैतिक गुल खिलेंगा यह तो समय के गर्भ में है।