गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के निर्देश पर अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष खानपुर जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22 जनवरी 2021 को चेकिंग अभियान के दौरान प्रातः 7:30 बजे अठगांवा तिराहा पर अरविंद यादव,प्रमोद चौहान, संजय गोड़ नामक अभियुक्त गण के कब्जे से 215 सीसी देसी नाजायज शराब बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों से पूर्व में वर्ष 2018 मे 400 लीटर अपमिश्रित शराब,9000 खाली सीसी मय ढक्कन,15000 रैपर,2 बण्डल होलोग्राम,02 कलो ग्राम यूरिया तथा पैकिंग मशीन बरामद हुआ था, जिस के संबंध में वर्ष 2018 में मुकदमा संख्या 27/18 धारा 419, 420,467, 468 ,471, 272 भारतीय दंड विधान व 60/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्त अरविंद यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी गहिरा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, प्रमोद चौहान पुत्र सतनू चौहान निवासी चांदपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, अजय गौड़ पुत्र हरिहर प्रसाद गोड़ निवासी गहिरा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार दुबे, उपनिरीक्षक नज्मुद्दीन सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल मनोज सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, कांस्टेबल अरविंद कुमार थाना खानपुर जनपद गाजीपुर सामिल थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma