गाजीपुर। गहमर थाना पुलिस को सोमवार की रात बड़ी सफलता मिली। उसने एसओजी टीम के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पिस्टल, रिवाल्वर, कारतूस के साथ ही एक हैंड ग्रिनेड बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बारा चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रात में गश्त पर थे। इसी बीच एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनीत राय भी पहुंच गए। अपराध एवं अपराधियों के संबंध में बातचीत होने लगी। इसी बीच रात करीब पौने 10 बजे सूचना मिली की शातिर किस्म के दो अपराधी क्षेत्र के दंगलबीर बाबा मंदिर के पास मौजूद है और किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई। पास पहुंचने पर जैसे ही बदमाशों की नजर पड़ी, वह भागना चाहे, लेकिन घेरेबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया। उनके पास से 32 बोर का एक रिवाल्वर, तीन कारतूस, 9 एमएम का एक पिस्टल 2 दो कारतूस के साथ ही एक हैंड ग्रिनेड बरामद किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश बक्सर बिहार के राजपुर थाना के जलीलपुर निवासी राकेश राय और यही का गंगा सागर है। बताया कि अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी और एसओजी प्रभारी निरीक्षक के साथ थाना के कांस्टेबल इम्तियाज अली, विपुल पाठक तथा स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल राम भवन, हेड कांस्टेबल राम प्रताप पटेल, हेड कांस्टेबल विनय यादव, हेड कांस्टेबल भाई, कांस्टेबल राणाप्रताप सिंह और कांस्टेबल आशुतोष सिंह शामिल थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma