गाजीपुर-प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिये खुला कोचिंग सेन्टर

1651

गाजीपुर-प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु चोचकपुर बाज़ार में बहुत समय से शैक्षणिक संस्थान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए विधुशेखर सिंह (डायरेक्टर) व मुकेश चौधरी (मैनेजर) – द शिखर एकेडमी ने समस्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु क्षेत्र के गरीब, दिव्यांग और कमज़ोर युवाओं को दूर – दराज शहरों के चक्कर न लगाना पड़े इस तथ्य को ध्यान में रखकर द शिखर एकेडमी की स्थापना की जिसका उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री संगीता बलवंत बिंद जी ने सोमवार को फीता काटकर किया तथा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “द शिखर एकेडमी चोचकपुर क्षेत्र के सभी युवाओं के लिए सरकारी नौकरी प्राप्ति का केंद्र साबित होगा।” संस्था के डायरेक्टर विधुशेखर जी से आगे और बातचीत करने पर पता चला कि इस संस्था में समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही टाइपिंग व कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जायेगी। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र – छात्राएं संस्था पर जाकर सुबह 09 से 05 तक जानकारी ले सकते हैं।
इस समारोह की अध्यक्षता चौधरी लालता प्रसाद निषाद जी ( पूर्व विधायक जमानिया) ने की।
इस मौके पर पप्पू प्रजापति, छत्रसाल सिंह, सिद्धार्थ मालवीय, असगर जी,पप्पू निषाद,इंद्रजीत निषाद चौधरी, कृष्णा वर्मा ,सत्यम पांडेय,संदीप यादव (सोनू) जितेंद्र पांडेय, गोलू यादव ,रवि यादव(प्रधान ),रुद्र प्रताप यादव (प्रधान) प्रदीप राय उर्फ मंटू(प्रधान जी), किशनदेव चौधरी साहब चौधरी विशाल चौधरी अरुण यादव आदि उपस्थित रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries