गाजीपुर । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन व क्षेत्रीय ग्रामीणों ने नंदगंज थाने के अंतर्गत फतुल्लापुर स्थित ग्राम सभा के पास सुखबीर एग्रो के प्रदूषण को लेकर एनएच को पूर्वाहन के 10. 30 बजे जामकर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगें। मौके पर पहुंच सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी भुडकुंडा एवं नगर क्षेत्राधिकारी मय फोर्स के साथ पहुंचे जहां पर उग्रलोगों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर शांत कराया। सदर उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा की बहुत जल्द ही संवैधानिक तरीके से इसकी जाचं कराकर दोषी मिलने पर नोटिस जारी कर कोर्ट में बुलाया जाएगा। प्रदूषण से संबंधित एग्रीमेंट एवं सारे डॉक्यूमेंट को तलब किया जाएगा और उसके पश्चात इनके ऊपर कार्रवाई करते हुए प्रदूषण को बंद कराया जाएगा। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को भी तलब कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहां किं जनपद के ग्राम सभा फत्तेउल्लाहपुर में स्थित सुखवीर एग्रो एनर्जी लि0 से निकलने वाले धुएं व राख की वजह से कारखाने से 10 किलोमीटर क्षेत्रफल में प्रदुषण के कारण लोगों का जीवन अस्थ-व्यस्थ हो चुका है, इसकी वजह से कई लोगों की ऑखों की रोशनी जा चुकी है एवं सांस लेने की वजह से क्षेत्रीय ग्रामीणों के फेफड़े तक खराब हो चुके है। पीडित लोगों को इसके वजह से दवा पें काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है। कई लोगों का स्वास्थ खराब होने की वजह से मौत भी हो चुकी है। आस-पास के गॉव के किसान जो कि सब्जी की खेती बड़ी पैमाने पर करते है, धुयें में राख उड़ने की वजह से खेती चौपट हो चुकी है, किसानो की खेती से लागत नही निकल पा रही है। जिससे किसान काफी आहत है।कारखाने में निकलने वाली राख को सडक के किनारे जहॉ तहॉ फेक दिया जाता है। जिससे राहगीरों की के लिए भी समस्या बन रहा है। श्री सिंह ने कहां कीं पूर्व में भी कई बार स्थानीय लोगों द्वारा एवं समाजिक संस्थाओं द्वारा आवाज उठाई गई, लेकिन कारखाने के मालिक सुखवीर सिंह ऑवला, जसवीर सिंह ऑवला और रामसिंह ऑवला जो पंजाब में कांग्रेस के विधायक है, कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री सुखवीर सिंह से तालुक रखते है।ये लोग काफी रसूखदार है हर बार मामले को दबा देते है, लेकिन अब जनता इनकी चाल को भाप चूकी है इस समस्या का हल निकाल कर दम लेगी, क्योंकि इस प्रदूषण की वजह से आने वाली पीढ़ियों के ऊपर भी खतरा मण्डरा रहा है। इस मौके पर बृजेश सिंह शेरू, सुमित सिंह, नीलेश सिंह, मनोज सिंह प्रत्याशी जिला पंचायत, शुभम सिंह, शिवम सिंह, सौरभ सिंह, मिथिलेश सिंह, तकदीर सिंह, पुष्कर सिंह, हैप्पी सिंह, हर्ष सिंह, दिव्यांश सिंह, अभय सिंह, रघु सिंह, अंकित सिंह, सुंदरम सिंह, शुभम सिंह, सुदामा बिंद, रघु राम राज व क्षेत्रीय ग्राम सभा के किसान शामिल रहें।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.