गाजीपुर-नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद के मैदान में बुधवार को किसान कल्याण मिशन द्वारा कृषक मेले व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेले में सिंचाई विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, कृषक कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा, गन्ना विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग,किसान कल्याण विभाग ,बैंक, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन आदि विभागों ने स्टाल लगाए थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि सदस्य खाद्य एवं रसद विभाग ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के चौमुखी विकास के लिए संकल्पित है। यही कारण है कि पूरे प्रदेश में कृषक मेला के माध्यम से अच्छी खेती करने वाले किसानों के साथ अलग-अलग क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले ग्रामीणों को इस मेला के माध्यम से सम्मानित कर रही है।इससे पूर्व श्री गुप्ता ने किसान मेला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सभी विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी कासिमाबाद भरत भार्गव, खंड विकास अधिकारी किशोर कुमार सिंह,कृषि वैज्ञानिक जेपी सिंह, डॉक्टर राजकुमार सिंह,धर्मेंद्र नाथ, शिवजी गुप्ता, ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार, पवनसुत गुप्ता, राम भवन सिंह, शिव प्रताप सिंह ,अरुण गुप्ता, श्याम नारायण सिंह, मनोज सिंह, राणा विजय राजभर,श्याम नारायण सिंह,दिनानाथ ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तकनीकी सहायक कृषि विभाग गाजीपुर पारसनाथ ने किया।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.