गाजीपुर 10 नवम्बर, 2022 (सू.वि)- आज दिनांक 10.11.2022 को जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेशानुसार जिले में चल रही योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत भ्रूण हत्या, बाल एवं बालिकाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग गाजीपुर में बालिकाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के साथ शपथ दिलाया गया इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार सोनी, महीला कल्याण अधिकारी श्रीमती नेहा राय, वन स्टाप सेन्टर से केस वर्कर प्रियंका प्रजापति, जिला समन्वयक शिखा सिंह गौतम, लक्ष्मी मौर्या एवं विद्यालय के प्रधानार्चाय श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव व विद्यालय के समस्त अध्यापक गण उपस्थित थे।
……………………………..
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित
