गाजीपुर- प्रधान पद प्रत्याशी व 150 अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर-इसे कहते है धरते झांपी बवंडर जी हां घटना दिलदारनगर थानाक्षेत्र से जूडा है। एक निवर्तमान प्रधान और उनके समर्थक शक्ति प्रदर्शन के लिए भारी भीड़ के साथ गांव मे जलूस निकाल रहे थे।दुशरे प्रधान पद के उम्मीदवार से यह नहीं देखा गया और उसने दिलदारनगर थाना पर फोन कर रायता फैला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा फूल्ली में बगैर प्रशासन से अनुमति लिए निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान के संभावित उम्मीदवार विजय यादव को शक्ति प्रदर्शन के लिए जुलूस निकालना भारी पड़ गया। जब दिलदारनगर पुलिस ने चुनावी आचार संहिता सहित, कोविड-19 का गाईड लाइन के साथ साथ धारा-144 के उल्लंघन में शुक्रवार को आधा दर्जन नामजद और डेढ़ सौ आज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया।गौरतलब है कि बीते गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन को लेकर संभावित ग्राम प्रधान उम्मीदवार विजय यादव द्वारा जुलूस निकालकर अपने ग्राम सभा में मतदाताओं को लुभाने के लिए भ्रमण कर रहे थे।इसकी भनक जब दिलदारनगर पुलिस को हुई तो तत्काल प्रभाव से जुलूस को रोक दिया गया और जुलूस में शामिल छह ज्ञात और डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।दिलदारनगर थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने, कोविड-19 के गाईड लाइन का अनुपालन नहीं करने पर की गई है।

Leave a Reply