गाजीपुर-प्रधान प्रतिनिधि झून्ना सिंह नें 160 परिवारों में बांटा राशन

गाजीपुर- कोरोना वायरस के संक्रमण से देशवासियों को बचाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने पूरे देश में 21 दिन का लाँकडाउन घोषित कर रखा है।इस लाँकडाउन का पालन कराने के लिए देश, प्रदेश तथा जनपद का पूरा प्रशासनिक अमला रात दिन लगा हुआ है ।इस लाँकडाउन के दौरान देश का कोई भी गरीब भोजन के अभाव में न भूखे मरे और न कोई भूखे पेट सोए इसी संकल्प को लेकर तमाम समाजसेवियों के साथ-साथ ग्राम प्रधान -प्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। अपनी इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए विकासखंड जखनिया के ग्राम अलीपुर मदरां के प्रधान प्रतिनिधि प्रतिदिन की भांति आज भी 160 प्रतिदिन कमाने खाने वाले नट परिवारों को 15 दिन का राशन वितरण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि झून्ना सिंह के साथ साथ उनके तमाम सहयोगी मौजूद रहे।